फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- दिल्ली धमाके के बाद से फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी सुर्खियों में बनी हुई है। यूनिवर्सिटी के मालिक जवाद अहमद सिद्दीकी का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। उन पर रास्ता कब्जा कर यूनिवर्सिटी की इमारत बनाने का आरोप लगे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के आरोप हैं। कुछ रास्तों को सरकार से मंजूरी मिलने का दावा भी किया जा रहा है। जमीन तक पहुंचने के लिए किसानों को दिक्कत : गांव धौज के किसानों का आरोप है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी के मालिक जवाद अहमद सिद्दीकी ने वर्षों तक आसपास की जमीन खरीदने के दौरान रास्तों पर कब्जा किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी की तरफ जाने वाले कई पारंपरिक मार्ग बंद कर दिए, जिससे खेती की जमीन तक पहुंचने में भारी दिक्कत आने लगी। किसानों ने कई बार प्रशासन से रास्ते खाली कराने की म...