फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) ने अल-फलाह यूनिवर्सिटीको अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता प्रदर्शित करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन को एक सप्ताह में अपना जवाब देने के लिए आदेश दिया है। यदि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एनएएसी को संतोषजनक जवाब नहीं देता है तो इसमें पढ़ने वाले करीब एक हजार से अधिक छात्रों का भविष्य अंधकार में जा सकता है। जारी नोटिस में एनएएसी ने कहा है कि यूनिवर्सिटी ने आमजन अभिभावकों, छात्रों को गुमराह करने का काम किया है। बता दें कि दिल्ली धमाके में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर नाम आने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को एनएएसी ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को नोटिस जारी करके एक नया ...