सहारनपुर, नवम्बर 21 -- दिल्ली धमाकों के बाद अल फलाह यूनिवर्सिटी (एएफयू) की जांच और अनिश्चित हालातों के कारण सहारनपुर के 50 से अधिक छात्र अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर घर लौट आए हैं। यूनिवर्सिटी बंद होने से छात्रों की पढ़ाई पर संकट गहरा गया है और उनका भविष्य अधर में लटक गया है। छात्रों का जुलाई माह में परिणाम आना था, लेकिन दिल्ली धमाके के बाद यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई शुरू होने से सबकुछ रुक गया। अब छात्रों को समझ नहीं आ रहा कि उनकी पढ़ाई पूरी हो पाएगी या नहीं। कई छात्र बीटेक, बीएससी, बीए और अन्य पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे थे। उन्हें डर है कि यदि यूनिवर्सिटी बंद हो गई तो उनकी सालों की मेहनत, समय और लाखों रुपये की फीस बेकार हो जाएगी। अभिभावकों ने भी स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई। उनका कहना है कि बच्चों की फीस पर उन्होंने बड़ी रकम खर्च की है और अब वह...