राजन शर्मा, नवम्बर 18 -- दिल्ली के लाल किला के पास हुए विस्फोट के मामले की छानबीन के बीच ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया है। अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी की गिरफ्तारी PMLA की धारा 19 के तहत हुई है। सूत्रों की मानें तो यह गिरफ्तारी अल फलाह ग्रुप पर चल रही जांच के तहत की गई छापेमारी में मिले अहम सबूतों के बाद हुई है। सूत्रों की मानें तो ईडी की जांच दो एफआईआर के आधार पर शुरू हुई थी। इन प्राथमिकियों में आरोप था कि अल फलाह यूनिवर्सिटी ने फर्जी तरीके से NAAC मान्यता और UGC 12(B) स्टेटस का झूठा दावा किया। आरोप है कि अल फलाह यूनिवर्सिटी ने ऐसा इसलिए किया ताकि छात्रों और अभिभावकों को धोखा देकर गलत फायदा उठाया जा सके। बता दें कि दिल्ली धमाके के ...