फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- फरीदाबाद। डीजीपी ओपी सिंह ने तीन दिन से शहर में डेरा डाला हुआ है। मंगलवार को डीजीपी ने गुप्तचर विभाग के अधिकारियों के साथ अल-फलाह यूनिवर्सिटी परिसर में जांच की। इस दौरान उन्होंने गायब चल रहे यूनिवर्सिटी के डॉक्टर और अन्य स्टाफ को तलाशने का आदेश दिया। मंगलवार सुबह डीजीपी सीआईडी प्रमुख सौरव सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ धौज स्थित अल-फलहा यूनिवर्सिटी पहुंचे। यूनिवर्सिटी पहुंचकर उन्होंने वहां छात्र और यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इस मामले में आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल अहमद और डॉक्टर शाहीन सईद और दिल्ली धमाके में मारे गए डॉक्टर उमर के फ्लैट आदि का मुआयना किया। यहां उन्होंने स्टाफ के साथ बातचीत करने के साथ उनके संपर्क में रहने वाले छात्रों से बातचीत की। उन्होंने आरोपी डॉक्टरों के व्यवहार के बारे मे...