सिमडेगा, अगस्त 26 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को दूसरा क्‍वार्टर फाईनल मैच खेला गया। प्रतियागिता का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीपीओ बैजु उरांव ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त कर किया। उन्‍होंने प्रतियोगिता की सराहना की। साथ ही क्षेत्र में शांति व्‍यवस्‍था कायम करने में पुलिस प्रशासन की सहयोग की अपील की। प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल में न्यू स्टार गड़गड़बहार ने अल फतेह ठेठईटांगर को ट्राइब्रेकर में 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेया किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी रमेश कुमार झा उपस्थित थे। मौके पर मंच संचालन श्याम सुंदर मिश्रा ने किया। वही रेफरी की भूमिका विक्रम उरांव, राजेन्द्र कच्छप, छोटू मुंडा, बिरज उरांव ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...