अररिया, जून 18 -- जोकीहाट(एस)। सुदूर ग्रामीण इलाके के कई बच्चों ने अलीगढ़ यूनिवर्सीटी की नवीं कक्षा में प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड का नाम रौशन किया। इस परीक्षा सफल बच्चों में चौकता पंचायत के केलाबाड़ी गांव निवासी प्रो तबरेज आलम का पुत्र अल जैदी व भूना मजगामा पंचायत के भूना गांव निवासी इमाम उद्दीन का पुत्र अली ईमाम शामिल हैं। अल जैदी ने अपनी सफलता का श्रेय पिता व माता नगीना नाज, बहन उम्मे फजल के साथ-साथ शिक्षकों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...