सीवान, जनवरी 5 -- बड़हरिया, एक संवाददाता । प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच अल जबीर दुबई बनाम शशि इलेवन के बीच के खेला गया। टॉस जीतकर अल जबीर दुबई के टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में खेलने उतरी शशि इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 146 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह अल जबीर दुबई आठ रन से जीतकर सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया। बेहतर खेल के प्रदर्शन करने पर शशि इलेवन के खिलाड़ी अंकित कुमार को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार जकरिया खान, डॉ सोहेल अब्बास के हाथों से दिया गया। वहीं मुख्यातिथि बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, जदयू नेता अमीरउलाह सैफी, डॉ रामेश्वर सिंह, टी अहमद, डॉ अमजद खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर मुन्ना खान, जमशेद अब्...