नवादा, अप्रैल 19 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने अल-खैर इस्लामिक फायनेंस कम्पनी समेत अन्य कम्पनियों के नाम पर लोन देने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी मामले में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। साइबर पुलिस की एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से दोनों को वारिसलीगंज के चकवाय गांव से गुरुवार को दबोच लिया। छापेमारी के क्रम में इनके घरों से 01 लाख 35 हजार 500 रुपये नगद समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। बरामद किये गये सामानों में 10 मोबाइल, 13 सिम, 09 पैनकार्ड, 16 एटीएम कार्ड, 07 आधार कार्ड, 09 विभिन्न बैंकों के पासबुक, 03 चेकबुक, 01 वोटर आईकार्ड, 02 पेमेंट रसीद, 01 ई-श्रमकार्ड, 01 रजिस्ट्रेशन कार्ड, 01 मेमोरी कार्ड 32 जीबी का, 01 जमीन का केवाला व 01 एसब...