नई दिल्ली, जुलाई 23 -- अल कायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट (AQIS) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद निरोधी गुजरात एटीएस ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात एटीएस अधिकारियों बताया कि पकड़े गए 4 संदिग्धों में से दो को गुजरात से जबकि एक को दिल्ली और एक अन्य को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। सभी संदिग्धों का अल कायदा के AQIS से कनेक्शन सामने आया है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फर्दीन, म...