बिजनौर, मई 30 -- धामपुर। अल्हैपुर ब्लॉक तिराहा का जल्द ही जीर्णोद्धार कराया जाएगा। यहां रानी फूल कुमारी साहिब की प्रतिमा स्थापित कर स्मारक स्थल का निर्माण कराया जाएगा। भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने बताया कि अल्हैपुर ब्लॉक में रानी फूल कुंवरी की रियासत रही है। ब्लॉक के निकट स्थित तिराहा को रानी फूल कुमारी साहिबा को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने अपनी विधायक निधि से इसका सौंदर्य करण करने का निर्णय लिया है। तिराहे पर रानी फूल कुमारी साहिब की भव्य प्रतिमा के साथ आकर्षक लाइट और पेड़ पौधों से सुसज्जित वाटिका के रूप में स्मारक तैयार किया जाएगा। इसके जीर्णोद्धार में करीब 20 लाख रुपए का खर्च आएगा। ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान का कहना है कि ब्लॉक के सामने रानी फूल कुंवरी स्मारक बनाने काफी लंबे समय से मांग हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...