मथुरा, नवम्बर 30 -- रविवार को थाना जैंत क्षेत्र के गांव अल्हैपुर में विद्यालय संचालक पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। बीच-बचाव के लिए आए उनके बेटे को भी बुरी तरह से पीट़ा। पुलिस अभी हमलावरों को पकड़ना तो दूर मुकदमा तक दर्ज नहीं कर सकी है। संकट मोचन हनुमान मंदिर अल्हैपुर के पास स्थित एक ढाबे पर देर शाम हुई मारपीट की घटना में पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। महर्षि गौतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अल्हैपुर के संस्थापक बृज गोपाल किसी कार्य से ढाबे के पास मौजूद थे, तभी निशांत गौतम, ज्ञानेंद्र गौतम तथा उनके साथ मौजूद 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर बृज गोपाल को बुरी तरह घायल कर दिया। बताया गया कि उनके चेहरे, ठोड़ी और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं तथा चोट की वजह से हड्...