शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- अल्हागंज के मोहल्ला बगिया प्रथम में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आने से शुक्रवार को क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव एक कार से बरामद किया और परिजनों की तहरीर के आधार पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरदोई जिले के थाना पचदेवरा क्षेत्र के ग्राम धानी नगला निवासी धीरपाल ने बताया कि उसका भाई गजेंद्र करीब 20 वर्षों से अल्हागंज में वीरेश नामक व्यक्ति के घर रह रहा था। धीरपाल ने मौत को संदिग्ध बताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...