शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- शाहजहांपुर। रामगंगा पुल पर रविवार देर रात फिर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना सीमा क्षेत्र में बने पुल पर रखे बड़े पत्थरों से टकराकर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह रेलिंग तोड़ते हुए आधा पुल पर और आधा नदी की ओर लटक गया। चालक की सूझ-बूझ और मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता से ट्रक नीचे गिरने से बच गया। घटना के बाद पुल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत क्रेन बुलवाकर ट्रक को सुरक्षित हटवाया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, जिसे बड़ी राहत माना जा रहा है। चालक को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले चार दिनों में इसी जगह तीन हादसे हो चुके हैं। पुल पर रखे भारी भरकम पत्थर रात के समय नजर नहीं आते, जिसके कारण वाहन चालक अन...