शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- अल्हागंज, संवाददाता। भिंड-लिपुलेख मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि अब सफर आसान होगा, लेकिन वास्तविकता इससे उलट निकल रही है। अल्हागंज से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों जाम और हादसों का स्थायी अड्डा बन चुका है। शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद सीमा पर स्थित करीब पचास साल पुराने रामगंगा पुल पर रोजाना हादसे हो रहे हैं। जाम इतना लंबा लग जाता है कि यात्रियों का सफर घंटे भर बढ़ जाता है। दो सप्ताह पहले रात में पुल पर बने गड्ढे की वजह से गन्ना भरा ट्रक स्टेयरिंग फेल होने के कारण रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गया, जिसे आज तक निकाला नहीं जा सका। अगले ही दिन पत्थर से बने डिवाइडर से टकराकर एक कार क्षतिग्रस्त हुई। उसके अगले दिन हरदोई डिपो की बस वही हादसे का शिकार हुई। सोमवार सुबह फिर वह...