शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत अल्हागंज में वगैर मान्यता संचालित पांच विद्यालयों को नोटिस जारी कर मान्यता के दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेज न होने की स्थिति मे तीन दिवस के अंदर विद्यालय को बंद करने के सख्त निर्देश भी जारी किए है। अल्हागंज व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना मान्यता के निजी विद्यालयों को गाली मोहल्लों में संचालित कर अभिभावकों को गुमराह कर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे विद्यालयों पर शिकंजा प्रशासन ने सख्त कर दिया। ऐसे में शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग की कार्यवाही से बगैर मान्यता विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप मचा...