शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो 19:: लोगों की घरों की छतों पर बंदरों का झुंड। अल्हागंज, संवाददाता। अल्हागंज नगर और आसपास के गांवों में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर में बंदरों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि लगभग हर गली-मोहल्ले में ये रोजाना उत्पात मचाते देखे जा सकते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में बंदरों के झुंडों के बीच वर्चस्व की लड़ाई भी आम हो गई है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। शाम होते ही मुख्य बाजार में लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। बाजार के दोनों ओर बंदरों के झुंड बैठे रहते हैं और मुख्य चौराहे से लेकर बस स्टैंड हाईवे तक इनका आतंक बना रहता है। देर शाम मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े झुंडों में बंदरों को देखा जा सकता है, जिससे पैदल राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर के अधिकतर वार्डों में सैकड़ों की संख्या बन...