शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- अल्हागंज क्षेत्र के हजारों किसानों की वर्षों पुरानी मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी एवं जिला सचिव प्रभाशंकर गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह से विधानसभा में मुलाकात कर नवीन गल्ला मंडी के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अल्हागंज में नवीन कृषि मंडी का निर्माण केवल एक विकास परियोजना नहीं, बल्कि किसानों के सम्मान और उनके अधिकारों की लड़ाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...