शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- अल्हागंज क्षेत्र की देसी शराब की दुकान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें निर्धारित समय से पहले ही शटर के नीचे से शराब बेचे जाने के स्पष्ट दृश्य दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए तीन वीडियो में कर्मचारी शटर आधा से अधिक गिराकर ग्राहकों को अंदर से बोतलें फेंकते दिख रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान पर लंबे समय से इसी तरह नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले भी इसी दुकान का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अवैध रूप से समय से पूर्व शराब बिक्री के प्रमाण थे। इसके बावजूद संबंधित विभाग मौन बना हुआ है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कह...