शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- अल्हागंज क्षेत्र में संचालित कई जनसेवा पर फर्जीवाड़े की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है। वहीं अब साहबगंज तिराहे पर संचालित आधार संसोधन केंद्र पर उपभोक्ताओं के साथ केंद्र संचालक द्वारा पता व जन्मतिथि अपडेट के नाम पर अवैध बसूली का मामला प्रकाश में आया है। एक युवक का लोकेंद्र जनसेवा केंद्र पर अवैध बसूली का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केंद्र संचालक द्वारा रसीद से कई गुना अधिक रकम बसूली के मामले में एक उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...