शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- अल्हागंज, संवाददाता। अल्हागंज कस्बे में देसी शराब की दुकान पर निर्धारित समय से पहले शटर के नीचे से अवैध रूप से शराब बेचे जाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। रविवार को स्थानीय निवासियों द्वारा बनाए गए वीडियो में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दुकान का शटर लगभग बंद है, लेकिन अंदर से ग्राहकों को शराब उपलब्ध कराई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार हाइवे स्थित देसी शराब दुकान का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी इसी दुकान पर इसी तरह की गैरकानूनी बिक्री के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों का आरोप है कि दुकान के संचालक निर्धारित समय से पहले और कभी-कभी देर रात भी चोरी-छिपे शराब बिक्री करते हैं, जिससे क्षेत्र में अव्यवस्था और असुरक्षा का माहौल ...