शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- भरतोली गांव मे आग से चार घरों में रखा अनाज, कपड़े व एक घर मे रखी राइफल जल कर खाख हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि, घूरे में पड़ी गर्म राख से पास ही लगे उपले के ढेर में हवा के चलते आग फैल गई। हवा के साथ आग ने देखते देखते चार घरों को अपनी आगोश में ले लिया। आग से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन ग्रामीणों ने बाल्टी व नलों के साथ पम्प सेट चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग से सुरेन्द्र राठौर, रामनाथ, मदनपाल के छप्पर में रखा अनाज, भूसा व कपड़े आग से राख हो गए। आग से हुए नुकसान का लेखपाल ने निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...