कन्नौज, दिसम्बर 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अल्हनापुर इन दिनों गंदगी की गिरफ्त में है। गांव की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, नालियां कीचड़ और गंदे पानी से लबालब भरी हैं और उनमें से दुर्गंध उठ रही है। नियमित सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से कोई सफाई कर्मचारी गांव की तरफ झांकता तक नहीं है। इस उपेक्षा के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। संक्रामक बीमारियों का खतरा हर समय मंडराता रहता है। गांव में कई जगह गंदगी का आलम है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ भरी गलियों से गुजरना पड़ता है। बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। पानी भरने से नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं और पूरा गांव कीचड़ में डूब जाता है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत की,...