नई दिल्ली, जुलाई 11 -- साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा और पुष्पा 2 के बाद भारतीय सिनेमा में छा गए गए हैं। पुप्पा बनकर अल्लू ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। पुष्पा 2 की शानदार सक्सेस के बाद अब हर किसी को अल्लू की अगली फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। अल्लू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अल्लू ने एटली के साथ उनकी अगली फिल्म "AA22XA6" के लिए हाथ मिला लिया है। हालांकि, अभी तक फिल्म का टाइटल रिवील नहीं हुआ है। अल्लू ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आया। अल्लू संग इश्क लड़ा चुकी एक्ट्रेस इस फिल्म में खलनायिक का रोल प्ले करेगी।ये एक्ट्रेस निभाएगी खलनायिक का रोल अल्लू अर्जुन की फिल्म "AA22XA6" में खलनाायिका की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि, पुष्पा...