नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की नॉर्थ इंडिया में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अब अल्लू अर्जुन को लेकर खबर है कि वो 1000 करोड़ के बजट वाली माइथोलॉजिकल फिल्म में नजर आनेवाले हैं। इस खबर को लेकर अल्लू अर्जुन के फैंस काफी उत्साहित हैं। अल्लू अर्जुन की ये फिल्म त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्ट करेंगे। ये फिल्म अल्लू और त्रिविक्रम श्रीनिवास का साथ में चौथा प्रोजेक्ट होगा।1000 करोड़ होगा अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का बजट पिंकविला के मुताबिक, एक इंसाइडर ने कंफर्म किया है कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ होगा। ये महत्वाकाक्षी प्रोजेक्ट एक स्ट्रॉन्ग स्टोरी पर आधारित होगा जिसे मूल रूप से अल्लू अर्जुन के लिए लिया गया था। फिल्म में दमदार स्टोरीटेलिंग के साथ-साथ ग्रैंड विजुअल्स भी देखने को मिलेंगे। यह फिल्म साल 2027 ...