हरदोई, अगस्त 13 -- हरदोई। बिलग्राम ब्लॉक क्षेत्र की अल्लीगढ ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव के विरुद्ध शुरू की गई जांच पूरी हो गई है। जांच रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने के बाद ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारी सीज करने की कार्रवाई शुरू की गई है। मनरेगा कार्यों में की गई गड़बड़ी पर प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध 126839 रुपये की रिकवरी नोटिस भी जारी किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया अल्लीगढ ग्राम पंचायत के प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया गया था। जिलाधिकारी अनुनय झा ने मामले की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता शारदा कैनाल से करवाई थी। जांच रिपोर्ट में जरौली नेवादा रोड़ से पप्पू के खेत तक मिट्टी कार्य ...