जमशेदपुर, जून 29 -- साकची स्थित हुसैनी मिशन के इमामबाड़े में शनिवार दो मोहर्रम को हुई मजलिस को मौलाना सादिक अली ने खिताब फरमाया। उन्होंने मजलिस में बताया कि अल्लाह ने लोगों को पहले ही बता दिया है कि शैतान तुम्हारा खुला हुआ दुश्मन है। इसलिए उसके बहकावे में मत आना। अल्ल्लाह ने अपने बंदों के लिए इमाम-ए-मुबीन भेजा है, ताकि लोग इमाम ए मुबीन से सही राह हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि अभी देखा गया कि अल्लाह के सच्चे बंदों ने बहादुरी का प्रदर्शन किया। दुनिया सोच रही थी कि ये लोग हमलों से डर जाएंगे। मगर, लोगों ने जुमा को देखा कि लाखों लोगों ने खुले आसमान के नीचे नमाज अदा की। अहलेबैत के बारे में उन्होंने लोगों को जानकारी दी। लोगों को अहले बैत की फजीलत बयान की। मौलाना सादिक अली ने बताया कि दीन में अहले बैत का मुख्य किरदार है। कुरान-ए-करीम में अल्लाह ...