निज प्रतिनिधि, सितम्बर 24 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुसलमानों से संवाद शुरू कर दिया है। प्रशांत किशोर ने बाराचट्टी विधानसभा के चेरकी में 'बिहार बदलाव इजलास' में मुसलमानों से कहा कि वे अल्लाह के सिवाय किसी से न डरें। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तंज कसते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों ने आज तक लालटेन का तेल बनकर खुद को जलाया है, लेकिन अब वक्त है कि वह अपनी रोशनी खुद बनें। प्रसांत किशोर ने दावा किया कि बिहार में दलितों के बाद सबसे अधिक गरीब मुसलमान हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति गांवों में साफ दिखती है। इस बदहाली के लिए बाहर वालों से ज्यादा खुद मुसलमान समुदाय जिम्मेदार है। क्योंकि वह अपने लोगों में से नेता नहीं चुनते। पीके ने कहा, "जब तक आप अपनी आवाज को ताकत नहीं देंगे। तब तक आपका ...