नई दिल्ली, जनवरी 28 -- सऊदी अरब ने अपने इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विदेशी निवेशकों को मक्का और मदीना की रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश की इजाजत दे दी है। अब विदेशी निवेशक सऊदी अरब की उन लिस्टेड कंपनियों में निवेश कर सकते हैं जो मक्का और मदीना में रियल एस्टेट का काम करती हैं। हालांकि, यह निवेश केवल शेयरों या कन्वर्टिबल डेट इंस्ट्रूमेंट्स के रूप में ही किया जा सकता है। कुल विदेशी स्वामित्व को कंपनी के 49 प्रतिशत शेयरों तक सीमित रखा गया है। यानी यहां की प्रॉपर्टी पर किसी विदेशी का मालिकाना हक नहीं होगा।मक्का-मदीना में प्रॉपर्टी खरीद पर प्रतिबंध जारी अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में विदेशी नागरिकों को प्रॉपर्टी खरीदने की अनुमति तो है, लेकिन मक्का और मदीना में प्रॉपर्टी का स्वामित्व अभी भी केवल सऊदी नागरिकों तक ही सीमित ...