चाईबासा, फरवरी 23 -- चाईबासा। मदरसा अनवारूल उलूम नीचे टोला के द्वारा शनिवार को बाद नमाज इशा अनवार मदीना कॉन्फ्रेंस व दस्तार हाफिज कार्यक्रम का आयोजन बड़ी बाजार स्थित रैना गार्डन में किया गया। इस अवसर पर दस्तार हाफिज कार्यक्रम में 5 बच्चों को सम्मानित किया गया । उक्त सभी कुरान को कंठस्थ याद कर चुके हैं, जिसे हाफिज ए कुरान भी कहा जाता है। उक्त कार्यक्रम का सदारत रांची के शहर काजी हजरत अलमा मौलाना हाफिज व कारी मो,मसुद फरीदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुरादाबाद के हजरत अलमा मौलाना मुफ्ती अब्दुल मनान कइमी शिरकत किए। उन्होंने कहा कि अल्लाह और रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलना है और नमाज़ को पाबंदी के साथ पढ़ना है। नमाज़ से ही दीन और दुनिया में कामयाबी मिलेगी साथ ही साथ इमान भी मजबुर रहेगा। इस अवसर पर अनवारूल उलूम मदरसा के मौलान...