अररिया, फरवरी 21 -- जलसा-ए-दस्तारबंदी व तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन चार छात्रों को किया गया सम्मानित मदरसा मजहरुल उलूम में हुआ कान्फ्रेंस फारबिसगंज,एक संवाददाता। मदरसा मजहरुल प्रखंड के उलूम पोखर बस्ती व कूढ़ेली के जेरे एहतमाम एक रोज़ा अजीमुश्शान जलसा-ए-दस्तारबंदी व तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना व मुफ्ती हजरत शकील अहमद कासमी (राजस्थान) ने की, जबकि मंच संचालन मौलाना फिरोज नोमानी ने किया। इस मौके पर हाफिज-ए-कुरआन बनने वाले छात्रों को मौलाना अब्दुल करीम साहब चतुर्वेदी के हाथों दस्तार बांधकर सम्मानित किया गया। जिन छात्रों को सम्मानित किया गया,उनमें मो. हंजला,मो.नूर इस्लाम,मो. एहसान और मो.जाकिर शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान के मुफ्ती शकील अहमद कासमी और कटिहार मौलाना अ...