नई दिल्ली, जुलाई 30 -- ब्रिटेन में रविवार को एक easyJet विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एक भारतीय नागरिक ने फ्लाइट के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी और "अल्लाहु अकबर" के नारे लगाए। अपनी इन हरकतों से वह यात्रियों और क्रू को डराने लगा। आरोपी की पहचान 41 वर्षीय अभय देवदास नायक के रूप में हुई है, जो लुटन में रहता है। इस घटना के बाद आरोपी को ग्लास्गो एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया और सोमवार को उसे पैस्ले शेरिफ कोर्ट में पेश किया गया। उस पर हमला करने और विमान की सुरक्षा खतरे में डालने की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामला सोलम्न प्रक्रिया के तहत चलाया जा रहा है, जो स्कॉटलैंड में गंभीर अपराधों की सुनवाई के लिए अपनाई जाती है। आपको बता दें कि नायक ने कोई दोष स्वीकार नहीं किया और अदालत ने उसे हिरासत में भेज दिया। अब उसका ...