पटना, अक्टूबर 22 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस में घमासान छिड़ गया है। टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन नेताओं ने पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को धरना प्रदर्शन और उपवास करने का ऐलान कर दिया है। टिकट कटने से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने बुधवार को पटना में बैठक करने के बाद यह फैसला लिया। नाराज नेताओं की बैठक में शामिल एआईसीसी सदस्य आनंद माधव ने कहा कि कांग्रेस को बचाना हम लोगों का लक्ष्य है। उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पर पैसे लेकर टिकट वितरण का आरोप लगाया। शेखपुरा जिले के बरबीघा से पूर्व विधायक गजानंद शाही ने कहा कि वह 2020 के विधानसभा चुनाव में महज 113 वोटों से हारे थे, इसके बावजूद कांग्रेस ने उन्हें टिकट नही...