नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- बिहार चुनाव में करारी हार पर विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी में अंदर से बाहर तक घमासान मचा है। दिल्ली में समीक्षा बैठक में आपस में गोली मारने की धमकी देने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस पर सियासत सुलग गई है। एनडीए के घटक दल कांग्रेस पर हमलावर हैं। बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने इसे पार्टी में पारदर्शिता की कमी और असली कार्यकर्ताओं की अनदेखी का नतीजा बताया है। उन्होंने कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया है। बीजेपी नेता ने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ना अल्लावरु और राहुल गांधी पर भी तंज कसा। बीजेपी सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष(बीजेपी) संजय जायसवाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में समाप्त हो चुकी है। पार्टी का अस्तित्व इस प्रदेश में अब नहीं रहा। इसके नेता को खुद मालूम नहीं है कि क्या बोल रहे हैं। पार्टी ऐस...