कटिहार, नवम्बर 23 -- कटिहार निज संवाददाता एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अल्लामा इकबाल हाउस विजेता और मौलाना आजाद हाउस उपविजेता घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ खेलकूद की व्यवस्था सराहनीय है। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ विद्यालय को दिलाने का भरोसा दिलाया। विद्यालय प्रधान डॉक्टर नदीम अहमद खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों एवं समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर रहता है। यही कारण है कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में न केवल जिला स्तर पर बल्कि राज्य ...