हापुड़, अगस्त 14 -- अल्लाबख्शपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग ०९ को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पिछले एक माह से धंसा हुआ है, लेकिन नगर पालिका और संबंधित अधिकारी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। पुलिया के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर धंस चुका है, जिससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क धंसने के कारण छोटे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं, बड़े वाहनों को मजबूरन दूसरे रास्तों से जाना पड़ता है। रात के अंधेरे में यह जगह और भी खतरनाक हो जाती है, क्योंकि टूटी सड़क पर कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड नहीं लगाया गया है। कई बार लोग और वाहन चालक अचानक धंसे हिस्से के पास पहुंचकर हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों को ...