हापुड़, दिसम्बर 25 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के जंगल में बृहस्पतिवार की सुबह प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जंगल में पशु के अवशेष पड़े होने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गढ़ कोतवाली पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार जंगल में प्रतिबंधित पशु के अवशेष देखे जाने के बाद क्षेत्र में रोष का माहौल बन गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकांश अवशेषों को जंगल में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया, जिसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ अवशेषों को सुर...