प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कई मोहल्लों में बिजली विभाग की टीम पुराने तारों को बदलने का काम कर रही है। इसी क्रम में अल्लापुर समेत कई मोहल्लों 12 नवंबर से 30 नवंबर तक काम होगा। एसडीओ फोर्ट रोड एके गुप्ता ने बताया कि इस दौरान अल्लापुर उपकेंद्र के सोहबतियाबाग, मटियारा रोड, बाघंबरी फीडर पर एबीसी केबल लगाया जाएगा। इसके कारण सुबह 11 बजे से शाम चार बजे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे रामानंद नगर, पटेल चौराहा, शिवपुरी मार्ग, दीपा गेस्ट हाउस, लालता चौराहा, ऊंट की गली, सब्जी मंडी की तरफ आदि मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं दूसरी ओर एसडीओ कानपुर रोड ने बताया कि 12 से 14 नवंबर तक धूमनगंज क्षेत्र में केबल बदलने काम होना है। इसके कारण सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक साकेत नगर, हरवारा और धूननगंज क्षेत्र की वि...