प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से रायबरेली जा रही एक मालगाड़ी शनिवार शाम हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। यह घटना शाम करीब 5:48 बजे अल्लापुर रेलवे लाइन के किनारे हुई। मालगाड़ी के लोको पायलट मदन सिंह ने रेलवे ट्रैक के पास आग लगी देख तत्काल ट्रेन रोक दी और गार्ड इमरान अख्तर को इसकी सूचना दी। दोनों रेलकर्मियों ने बिना समय गंवाए ट्रेन में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। इसके बाद कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी गई। सुरक्षा कारणों से मालगाड़ी को शाम 5:50 बजे से 6:15 बजे तक उसी स्थान पर रोके रखा गया, ताकि ट्रैक की पूरी तरह से जांच की जा सके। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लोको पायलट और गार्ड की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...