प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज। अल्लापुर के सैकड़ों घरों में दूसरे दिन भी पानी का संकट बना रहा। क्षेत्र के लालता स्वीट हाउस के पास सीवर लाइन की मरम्मत के लिए सड़क खोदते समय पानी का मुख्य पाइप टूटने से यह संकट सोमवार शाम से ही बरकरार है। इसकी वजह से क्षेत्र के सैकड़ों घरों की जलापूर्ति प्रभावित हो गई। देर रात तक मोहल्ले में लो प्रेशर पर सप्लाई की समस्या बनी रही। पार्षद शिवसेवक सिंह का कहना है कि खोदी गई सड़क महाकुम्भ 2025 में बनी थी। पार्षद के अनुसार, इससे पहले भी इसी मार्ग का हिस्सा गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने तोड़ा था। बार-बार सड़क तोड़े जाने से लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...