प्रयागराज, सितम्बर 14 -- अल्लापुर के कई मोहल्ले पेयजल संकट की चपेट में आ गए हैं। क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में लोहा पार्क स्थित ओवरहेड टैंक से रविवार सुबह आपूर्ति ठप हो गई। डेढ़ हजार से अधिक घरों को पानी नहीं मिला। इन मोहल्लों में पानी के टैंकर भेजे गए। पहले लोहा पार्क के दो और तुलसी पार्क स्थित नलकूप से ओवरहेड टैंक को भरा जाता था। लोहा पार्क और तुलसी पार्क स्थित नलकूप महीनों से बंद है। टैंक को भरने वाले लोहा पार्क स्थित दूसरे नलकूप की भी मोटर जल गई। तीसरे नलकूप से सप्लाई ठप होने के बाद टैंक भरा नहीं जा सका। संकट गंभीर होने पर लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ा। शिवनगर कॉलोनी, संजयनगर, डड़िया, बीएचएस अल्लापुर, शिवपुरी मार्ग, माली चौराहा, नेता चौराहा, न्यू सोहबतियाबाग, रामानंद नगर आदि के घरों की टोटियां शाम को भी सूखी रहीं। भारद...