शाजापुर, अक्टूबर 5 -- मध्य प्रदेश के शाजापुर से लड़की के साथ दुष्कर्म करके जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी का नाम हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन है। अन्य मामले में आरोपी लड़के ने लड़की की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और उसके भाई को पीटा भी। छात्राओं ने मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनो ही मामले में पुलिस फरार आरोपियों को तलाश में जुटी हुई है। पहली घटना शाजापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। शनिवार को दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के मुताबिक, वह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, तभी टंकी चौराहे के पास आरोपी हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन ने छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया और अपने साथ ले गए। आरोपी ने रास्ते मे चीलर डेम पर क...