देहरादून, अगस्त 26 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परीजनों की सुविधा एवं हकों के लिए प्रयास करने, भवन निर्माण और भूखंड आवंटन के लिए पत्राचार करने पर अल्मोड़ा से पहुंचे स्वतंत्रात सग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग नवीन चंन्द जोशी ने जिलाधिकारी सविन बंसल का आभार जताया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि विगत माह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों के साथ बैठक की थी और उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए थे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों की निःशुल्क बस सेवा मांग पर स्मार्ट सिटी लि. की बसों यात्रा फ्री करने के मौके पर ही आदेश दिए थे। रोडवेज पर फ्री यात्रा के लिए जीएम से पत्राचार करने का आश्वासन दिया जबकि स्मार्ट सिटी लि. की बस में फ्री यात्रा के लिए तत्काल आदेश दिए थे। स्वतंत्रता ...