अल्मोड़ा, दिसम्बर 20 -- अल्मोड़ा। उपपा ने सरकार पर मनरेगा के मूल उद्देश्य को कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाया है। पार्टी ने मजदूर-विरोधी नई श्रम संहिताओं और जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का ऐलान किया है। उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी और प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, महासचिव नरेश नौड़ियाल का कहना है कि समय आ गया है जब केंद्र सरकार की उन नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाए। जो गरीब, मजदूर और ग्रामीण समुदायों के अधिकारों पर सीधा हमला कर रही हैं। ये नीतियां लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर कर कॉर्पोरेट हितों को प्राथमिकता दे रही हैं और आम जनता को हाशिये पर धकेल रही हैं। उपपा इन अन्यायपूर्ण कदमों की कड़ी निंदा करती है और जनता से इनके खिलाफ एकजुट प्रतिरोध का आह्वान करती है। कहा कि मनरेगा में किए गए बदलाव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व...