अल्मोड़ा, दिसम्बर 6 -- अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ 49 लाख रुपये से दो मोटर मार्गों का डामरीकरण और सुधारिकरण कार्य होगा। कार्य का शिलान्यास विधायक मोहन सिंह मेहरा ने किया। बताया कि चितई पेटशाल, भेटा डांगी मोटर मार्ग में डामरीकरण और बरतोली बानठौक मोटर मार्ग में सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। यहां जिपं अध्यक्ष हेमा गैड़ा, ब्लॉक प्रमुख त्रिलोक रावत, हरीश प्रसाद, रमेश बहुगुणा, प्रकाश भट्ट, गिरीश खोलिया आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...