अल्मोड़ा, अक्टूबर 14 -- अल्मोड़ा। नगर के बाटा चौक में सरेराह युवा व्यापारी भाइयों पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सीमा जोशी निवासी तल्ला गली जाखनदेवी ने तहरीर दी है। कहना है कि उनके पति दीपक जोशी और जेठ जगदीश जोशी की बाटा चौक में दुकान है। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान बढ़ा रहे थे। इस दौरान विकास पवार उर्फ विक्की निवासी लाला बाजार ने विवाद शुरू कर दिया। हाथापाई करने के बाद अपने साथ बेटे ध्रुव पवार, भाई आशुतोष पवार और उसके बेटे को भी ले आया। इस दौरान आरोपियों ने पति दीपक जोशी और जेठ जगदीश पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल जगदीश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विकास पवार...