अल्मोड़ा, नवम्बर 28 -- अल्मोड़ा में लोक कलाओं को संरक्षित करने के लिए किया प्रेरित अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के दृश्यकला संकाय में डब्ल्यूएवाईएसएसी और विश्वविद्यालय की ओर से उत्तराखंड स्कूल ऑफ आर्ट को लेकर प्री सेमिनार और हाइब्रिड वर्कशॉप 2025 शुरू हुई। इस कार्यशाला में की नोट स्पीकर के रूप में दृश्यकला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो शेखर चन्द्र जोशी रहे। ऑनलाइन रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने उत्तराखण्ड की लोककलाओं को संरक्षित करने के लिए आयोजकों, कलाकारों को प्रेरित किया। उत्तराखंड और गढ़वाल की लोककलाओं को वैश्विक पटल पर ले जाने के लिए शोध करने को भी प्रोत्साहित किया। यहां परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट सहित विद्यार्थी व कलाकार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...