अल्मोड़ा, जून 21 -- एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा का अल्मोड़ा में शुक्रवार को भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान नगर के माल रोड स्थित चौघानपाटा में कार्मिकों ने मिष्ठान वितरण कर जमकर आतिशबाजी की। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भैसोड़ा का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। कहा कि प्रदेश के सभी 13 जिलों के कार्मिकों को एकजुट करेंगे। साथ ही पुरानी पेशन बहाली के लिए अभियान चलाया जाएगा। यहां जिलाध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल, निधि पांडे, देवेंद्र अधिकारी, उमेश पांडे, हिमांशु तिवारी, राजू मेहरा, हिम्मत सिंह, गोपाल कफलिया, योगेश तिवारी, विजेंद्र मेहता, पुष्पा कांडपाल, कैलाश कर्मियाल, हीरा सिंह बोरा, नीतेश कांडपाल, शैलेश वर्मा...