अल्मोड़ा, दिसम्बर 12 -- अल्मोड़ा में दस अभ्यर्थियों का अग्निवीर के लिए चयन अल्मोड़ा। हवालबाग में प्रशिक्षित दस युवाओं का चयन अग्निवीर के लिए हुआ है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी सेनि कर्नल विजय मनराल ने बताया कि विभाग की ओर से सेवारत व पूर्व सैनिको के आश्रितों को भर्ती प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षित 27 युवाओं में से दस को अग्निवीर बनने में कामयाबी मिली है। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 05962-232210, 230246 या 8968156584 नंबर पर संपर्क करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...