अल्मोड़ा, जनवरी 2 -- अल्मोड़ा। जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टर अब सिर्फ जेनेरिक दवाइयां ही लिखेंगे। इसको लेकर डीएम की ओर से सीएमओ व मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ओपीडी की पर्चियों पर डॉक्टर का नाम भी अंकित करना जरूरी होगा। अल्मोड़ा में जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में लोगों ने बाहर की दवाइयां लिखने की शिकायत की थी। लोगों की ओर से शिकायत करने पर अब डीएम अंशुल सिंह ने इस पर संज्ञान लिया है। आदेश जारी कर सीएमओ व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिए हैं। आदेश जारी कर डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक दवाइयां प्रिस्काइब्ड करने के लिए निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों में डॉक्टर सिर्फ जेनेरिक व अस्पताल में मिलने वाली दवाइयां ही लिखें। साथ ही ओपीडी पर्चि...